After Jat Regiment and Gujjar Regiment in Army, MP Proposes 'Yadav Regiment' in Parliament. Congress MP Karan Singh Yadav on Tuesday said that in the country the 'Jat Regiment' and 'Gujjar Regiment' should be formed on the lines of 'Yadav Regiment'. During the Zero Hour in Lok Sabha, the Congress member raised the demand of the Yadav regiment saying that there are about 20 million Yadavs in the country and they have big involvement in the country's army. In such a different way, 'Yadav Regiment' should be created separately.
सेना में जाट रेजीमेंट और गुर्जर रेजीमेंट की तर्ज पर अब ‘यादव रेजीमेंट !कांग्रेस सांसद करण सिंह यादव ने मंगलवार को कहा कि देश में जाट रेजीमेंट और गुर्जर रेजीमेंट की तर्ज पर ‘यादव रेजीमेंट’ बननी चाहिए. लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस सदस्य ने यादव रेजीमेंट की मांग उठाते हुए कहा कि देश में करीब 20 करोड़ यादव हैं और देश की सेना में उनकी बड़ी भागीदारी है. ऐसे में अलग से ‘यादव रेजीमेंट’ बननी चाहिए.
#JatRegiment #KaranSinghYadav #YadavRegiment #GujjarRegiment